नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- यूपी में कुछ समय बाद ही पंचायत चुनाव होने हैं। इससे पहले रविवार की देर रात प्रधानी चुनाव की रंजिश में बनारस में बवाल हो गया। गंगापार स्थित रामनगर के सुल्तानपुर गांव में प्रधान के परिवार और दूसरे गुट में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। दोपहर बाद सड़क जाम कर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। दिन की रोशनी में तो पुलिस ने कुछ नहीं किया। देर रात चक्काजाम खत्म करने के लिए लाठी भांजी तो ग्रामीण भड़क गए। पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस की जीप तोड़ दी। पथराव में कांस्टेबल समेत आठ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। देर रात पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया और गांव के 27 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उन पर हत्या का प्रयास, बलवा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई गंभ...