नई दिल्ली, जुलाई 4 -- उत्तर प्रदेश सरकार में सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष औ योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव से पहले दबाव की राजनीति शुरू कर दी है। शुक्रवार को वह मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी से मिले और कोटे में कोटा का पुराना राग छेड़ दिया है। उन्होंने पिछड़ा और अनुसूचित वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में बंटवारे की मांग सीएम योगी से कर दी। यही नहीं, अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी यह प्रस्ताव रखने दिल्ली जाएंगे। सीएम योगी से मुलाकात के समय ओपी राजभर के बेटे और सुभासपा के महासचिव अरुण राजभर भी मौजूद रहे। राजभर ऐसे समय योगी से मिले और कोटे में कोटे की मांग रखी, जब तीन दिन पहले ही उन्होंने अखिलेश यादव को उनकी तस्वीर के साथ अलग तरह से जन्मदिन की बधाई दी थी। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। राजभर ...