रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक रणजीत रावत ने मंगलवार को गाबा राइस मिल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर रायशुमारी कर रह रही है। पूर्व विधायक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि चुनाव में धांधली की पूरी तैयारी की जा रही है। पहले ईडी का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्तर की जांच के लिए होता था, लेकिन अब पंचायत चुनाव लड़ने वालों को भी ईडी भेजने की धमकी दी जा रही है ताकि विपक्षी उम्मीदवारों को डराया जा सके। रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव गांव की सरकार बनाने की दिशा में अहम कदम है, जो प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आरोप लगाया कि हर चुनाव ...