लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। गठन के चार साल पूरे होने पर मंगलवार को प्रेसक्लब में आयोजित कार्यक्रम में लोक जन समाज पार्टी (भारत) के पदाधिकारियों ने बड़ा ऐलान किया है। नेताओं ने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी लड़ाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी पार्टी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। कहा, इससे पूर्व भी पार्टी ने पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश की 17 सीटों पर जिला पंचायत प्रत्याशी उतारे थे और अपने बैनर तले 8 प्रत्याशियों को जीत दिलाई थी। कहा कि आगामी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के आवेदन आने शुरू हो गए हैं। यह चुनाव पार्टी के लिये 2027 सामान्य विधानसभा चुनाव का भविष्य तय करेगा। हाजी हसरतुल्लाह, रत्नेश कुमार मिश्र, भूपेंद्र शरण दास, अजीत प्रताप चौहान, डॉ रमेश याद...