बलरामपुर, सितम्बर 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस बार वर्ष 2021 की अपेक्षा लगभग 20 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है। निर्वाचन कार्यालय के मुताविक लगभग 20 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन कार्यालय के मुताविक वर्ष 2021 के चुनाव में 16 लाख 62 हजार 735 मतदाता थे, जिसके सापेक्ष 924 मतदान केन्द्र व 2496 मतदान स्थल बनाए गए थे। विभाग के मुताविक जिले में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम जोड़ने के साथ-साथ मृत लोगों का नाम सूची से हटाया जा रहा है। इसके अलावा सूची में व्याप्त अन्य त्रुटियों को भी संशो...