विकासनगर, दिसम्बर 18 -- गुरुवार को त्यूणी में जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर सिंह कौर और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह के साथ नवनिर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रीतम सिंह ने प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने पंचायत चुनाव मे लोकतंत्र की हत्या की। उन्होंने कहा कि नैनीताल, टिहरी सहित कई जिलों में कांग्रेस पार्टी बहुमत में थी लेकिन सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर तानाशाही से जिला पंचायत सदस्यों को डरा-धमकाकर अपने पक्ष में किया। प्रीतम सिंह ने देहरादून के जिला पंचायत सदस्यों के हिम्मत की तारीफ की। कहा कि वे सरकार और पुलिस से डरे नही। हिम्मत और जोश से मुकाबला कर जीत हासिल की। कहा कि भाजपा विकास की बात नहीं विभाजन बांटने की राजनीति करती है। 2027 के...