नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- UP Panchayat Chunav: समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में सीधे प्रत्याशी न उतारने का निर्णय ले सकती है। पार्टी सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर अपने अधिकारिक प्रत्याशी नहीं लड़ाएगी। पार्टी अपनी रणनीति इन पदों के नतीजे आने के बाद बनाएगी। इस निर्णय के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में पार्टी से दावेदारी कहीं कार्यकर्ताओं-नेताओं के बीच मनमुटाव की वजह न बन जाए जिसका नुकसान विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़े। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो कार्यकर्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य या जिला पंचायत सदस्य के प...