रिषिकेष, जुलाई 2 -- कांग्रेस से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रभारी प्रवीण त्यागी ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स भी दिये। बुधवार को खैरीखुर्द स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। ऋषिकेश विधानसभा के पंचायत चुनाव प्रभारी व देहरादून नगर निगम के पार्षद प्रवीण त्यागी ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अठारह ग्रामसभा, तेईस क्षेत्र पंचायत व तीन जिला पंचायत सीटों पर कांग्रेस अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी और वार्ड पंचायत सदस्यों का भी चयन किया जायेगा। ताकि कांग्रेस प्रधान के साथ साथ उपप्रधान भी कांग्रेस पार्टी का बने। ग्राम स्तर पर रूके विकास कार्यों को कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि पूरा करवा...