देहरादून, जुलाई 7 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने आशंका जताई है कि सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली के चलते अब शहर में निकाय चुनाव में वोट डालने वाले लोग पंचायत चुनाव में भी वोट डालने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि इससे संबंधित एक आदेश सरकार ने जानबूझकर दबा दिया है। ताकि राजनीतिक लाभ लिया जा सके। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की अनुपस्थिति में संयुक्त निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का ज्ञापन उन्हें सौंपा। जिसमें कहा गया है कि सितंबर 2019 के एक सरकारी आदेश को दिसंबर 2019 में संशोधित किया गया था, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि यदि कोई व्यक्ति निकाय की मतदाता सूची...