रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- खटीमा, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए राणा थारू समाज के निर्वाचित प्रतिनिधियों को राणा थारू परिषद की ओर से रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। थारू विकास भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ विधायक गोपाल सिंह राणा एवं राणा थारू परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राणा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में विजयी प्रतिनिधियों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इनमें ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भागीरथी राणा, जिला पंचायत सदस्य संगीता राणा, ग्राम प्रधान बबीता कुमारी राणा, अमर सिंह राणा, भागीरथी राणा, जयंती सिंह राणा, अशोक कुमार राणा, जयवीर सिंह राणा, बीडीसी सदस्य सुभाष सिंह राणा, आरती राणा, आसमा देवी, आशा देवी, लल...