लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में सम्भावित पंचायत चुनाव के लिए रालोद की जिला स्तरीय समिति पार्टी प्रत्याशियों के नाम तय करेगी। प्रदेश में सम्भावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई, जिसका संयोजन पंचायत चुनाव संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने किया। इस दौरान तय किया गया कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष अपने जिले में पाँच सदस्यीय समिति का गठन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी निष्पक्ष, कर्मठ और साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों के चयन करने की होगी। बैठक में बताया गया कि संगठन का लक्ष्य प्रत्येक गांव में वहां के हर मतदाता तक पहुंचना और हर पंचायत को रालोद के विचारों का केंद्र बनाना है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे तथा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल समेत प्रदेश मीडिय...