काशीपुर, अगस्त 31 -- काशीपुर, संवाददाता। पंचायत चुनावी रंजिश के चलते ग्राम रामनगर-काशीपुर में हुई मारपीट में एक प्रधान प्रत्याशी के समर्थक का हाथ टूट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह मौजूदा प्रधान इसरावती का समर्थन करता है। इसी बात से खफा प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के पति विपुल कुमार, समर्थक आकाश दीप और आकाश कुमार उसके पिता पंकज मोनू पर दबाव डालते थे कि वह इसरावती का समर्थन न करें। घटना 27 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे की है। जसप्रीत के मुताबिक, उसके पिता जब घर लौट रहे थे तो पुलिया पर बैठे आकाश कुमार से उन्होंने देर रात तक बैठने का कारण पूछा। इस पर आकाश ने फोन कर विपुल और अन्य साथियों को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसके पिता को धक्का दिया, ...