विकासनगर, जून 29 -- कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास शर्मा, हरबर्टपुर नगर पालिका के सभासद मोहन राठौर ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर पंचायत चुनाव में महिलाओं की दावेदारी पर अंड़गा लगाए जाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत विकासनगर तहसील में कई महिलाओं के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं, जिससे उनका पंचायत चुनाव में दावेदारी करना मुश्किल हो गया है। रविवार को मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में दावेदारी करने वाली जिन महिलाओं को ओबीसी, एससी, एसटी जाति प्रमाण पत्र की जरूरत है, उनके प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। बताया कि उत्तराखंड से बाहर की ऐसी महिलाएं जिनका विवाह यहां के स्थायी निवासियों के साथ हुआ है और वह विवाह के बाद से उत्तराखंड में ही निवास कर रही हैं, उनके जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं।...