रामपुर, जुलाई 20 -- मिलक। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने बैठक में कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा युवाओं और महिलाओं को पूर्ण भागीदारी रहेगी। इसका उददेश्य युवाओं और महिलाओं का सशक्तिकरण करने के साथ ही राजनीति में उनकी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करना है। ताकि, गांव एवं राष्ट्र के विकास में उनका योगदान लिया जा सके। शनिवार को क्षेत्र के ग्राम धनेली उत्तरी में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि वहां का प्रत्येक नागरिक सशक्त हो। चाहें वह क्षेत्र कोई भी हो। अब तक जहां देखा जाता था कि राजनीति में महिलाओं की संख्या कम रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा न सिर्फ महिलाओं को हर तरह के चुनाव में भरपूर अवसर मिलेगा बल्कि वह जीतने के बाद...