मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस बार पंचायत चुनाव के दौरान मशीन से फर्जी मतदाताओं की पहचान की जाएगी। बूथों पर दोबारा मतदान का प्रयास करने वालों को रोकने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया जाएगा। हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही यह सिस्टम भी लगेगा। शनिवार को मुजफ्फरपुर परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस में सूबे के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र परिसीमन कराने की सरकार की कोई योजना नहीं है। कोरोना के कारण 2021 में होनेवाली जनगणना अब तक नहीं हो सकी है। इसलिए सरकार ने परिसीमन की योजना को अभी स्वीकार नहीं किया है। जनगणना का काम पूरा होने के बाद ही इसपर कोई विचार किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि आरक्षण रोस्टर का पालन करने के लिए कुछ पंचायतों की आरक्षण श्रेणी बदल सकती...