सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 18 जुलाई से शुरू किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। मार्च-अप्रैल 2026 तक पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित हो गया है। इसके तहत एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कर अर्हता पूर्ण करने वाले सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करेंगे। साथ ही 30 सितंबर से मतदाता सूची में परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की सूची जमा करनी होगी। ...