पौड़ी, जुलाई 19 -- भाजपा के पंचायत चुनाव समन्वयक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा के समर्थित प्रत्याशी पंचायत चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि ब्लाक प्रमुखों के साथ ही पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी भाजपा अपना परचम लहराएगी। शनिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के पंचायत चुनाव समंवयक मदन कौशिक ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश बना हुआ है। मतदाताओं में भी छोटी सरकार बनाने को लेकर उत्साह बना है। बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर विधानसभा से लेकर ब्लाक व न्याय स्तर पर टीमें बनाई गई है। क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टॉरलेंस की नीति पर काम कर रही है। भ्रष्ट्राचार के मामले सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रव...