देहरादून, जून 23 -- हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारियां जारी हैं। सोमवार को देहरादून में जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव के दौरान बूथ स्तर के लिए हेल्थ प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह मतदाता सूची को पुख्ता कर लें, कोई भी पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नामांकन स्थल, मतदान केंद्रों, पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी स्थलों पर बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सं...