देहरादून, जुलाई 22 -- देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने को एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने सभी इंजीनियरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि संभावित आपदाग्रस्त क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। यहां किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तत्काल बिजली व्यवस्था को सामान्य बनाया जाए। किसी भी तरह की आने वाली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए बिजली सप्लाई को बहाल करें। व्यवस्था बनाए रखने को ट्रांसफार्मर, वैकल्पिक फीडर, फाल्ट रिस्पांस टीम के साथ ही लाईन स्टाफ की उपलब्धता सक्रिय रखी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...