चम्पावत, जुलाई 22 -- टनकपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तिथि जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों का प्रचार तेज होता जा रहा है जिले के मैदानी क्षेत्र में 28 जुलाई को मतदान होना है। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में जिला पंचायत की एक सीट ,क्षेत्र पंचायत की पांच और ग्राम पंचायत 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। जिला पंचायत की एक सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला होने से कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा ने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है, उधर अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। क्षेत्र पंचायत की पांचो सीटों पर भी कड़ी टक्कर देख...