विकासनगर, अगस्त 19 -- भाजपा मंडल अध्यक्ष चकराता मोनिका अग्रवाल ने विगत पंचायत चुनाव में पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले भाजपा पदाधिकारियों को निष्कासित किया है। साथ ही इस संबंध में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले अन्य लोगों की पहचान कर पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को संबोधित पत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष चकराता मोनिका अग्रवाल ने कहा है कि चकराता विधानसभा के अंतर्गत आने वाली जिला पंचायत बायला में पार्टी ने विजय रावत को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता राकेश चौहान कंडमानी ने उनके विरुद्ध चुनाव लड़ा जिससे पार्टी का प्रत्याशी चंद वोटों से हार गया। वहीं जिला पंचायत मलेथा पर पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी कुम्भप...