सीवान, जून 24 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की तीन पंचायतों में पंचायत उप निर्वाचन की तैयारी जोर पर चल रही है। जिसमें प्रखंड के अधिकारियों द्वारा नमांकन का कार्य सम्पन्न करवाया जा चुका है। वहीं समीक्षा का कार्य सोमवार को संपन्न हो गया। वहीं अभ्यर्थीयों की नाम वापसी की तिथि 24 जून से 25 जून तक है। वहीं अभ्यर्थी की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 26 जून को किया जाएगा। मतदान की तिथि 9 जुलाई है। जबकि मतगणना 11 जुलाई को होनी है। प्रखंड के तीन पंचायतों में यथा सहुली और पकड़ी पंचायत के मुखिया पद के लिए उप चुनाव होना है। जबकि रजनपुरा पंचायत के सरपंच पद का उप चुनाव होना है। इन तीनों पंचायतों में सहुली पंचायत के मुखिया पद से संध्या कुमारी, मंजू देवी, दुजिया देवी, निधि कुमारी, मंजू देवी, पकड़ी पंचायत के मुखिया पद से संजीव कुमार सिंह, विजय कुम...