पिथौरागढ़, अगस्त 10 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दोहरे मानकों को लेकर एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने आक्रोश जताया है। प्रतिनिधि मंडल ने घायल पीठासीन अधिकारी के उपचार होने तक विशेष अवकाश,उपचार में आए खर्च की पूर्ति करने,चुनाव आयोग की ओर से दिए जाने वाले लाभ व सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, संरक्षक गिरीश प्रसाद,उपाध्यक्ष पुष्कर राम टम्टा,कोषाध्यक्ष प्रकाश मोहन,शिक्षक देवेन्द्र टम्टा,दिनेश कोहली,पूर्व संरक्षक महेश मुरारी ने डीएम को पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...