मुरादाबाद, जुलाई 13 -- मुरादाबाद। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के दौरान रविवार की देर रात शहर के मकबरा फाटक स्तिथ वैंकवेट हॉल में जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर का स्वागत किया गया। उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किये गये। जिला उपाध्यक्ष आज़म खा की टीम ने जिलाध्यक्ष को मालाएं पहनाई। गुम्बर ने कहा कि यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों से ही प्रदेश की सत्ता परिवर्तन की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने महानगर में भी सभी वार्डो में पार्टी को मजबूत बनाए जाने की अपील की। कार्यकम की अध्यक्षता मोहसिन खां ने की। संचालन जिला प्रवक्ता सुधीर पाठक ने किया। विरिष्ट कांग्रेसी आनन्द मोहन गुप्ता व अमीरुल हसन जाफरी, विवेक गुप्ता, गोपाल द्विवेदी, विजय राज सैनी, कमर कदीर इरम, फुरकान लम्बरदार, अशरफ अली, राजेशपाल, सबा सैफ़ी, सुशीला कश्यप, बब्बन ने अपनी बात रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...