टिहरी, जुलाई 6 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन तक विभिन्न पदों पर कुल 7836 नामांकन हुए। जिसमें जिला पंचायत की 45 सीटों के लिए 218, सदस्य ग्राम पंचायतों के 7467 पदों के सापेक्ष 3796, ग्राम प्रधानों के 1049 पदों के सापेक्ष 2594 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों के सापेक्ष 1228 नामांकन हुए। बीते शनिवार को आखिरी दिन विभिन्न पदों के लिए 4125 नामांकन हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिका खंडेलवाल ने बताया कि प्रतापनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के शनिवार को 304 कुल 416, ग्राम प्रधान के 73 कुल 317, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 60 कुल 193, थौलधार ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के 291 कुल 352, प्रधान के 78 कुल 236, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 56 कुल 135, कीर्तिनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के 220 कुल 327, प्रधान के 46 कुल 283...