मेरठ, सितम्बर 12 -- प्रदेश के पशु धन एवं दुग्ध विकास मंत्री, मेरठ जिले के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन और अधिकारी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। मिशन मोड में काम करें। यह भी कहा कि दिसंबर तक जो विभाग 80 प्रतिशत राशि खर्च न करें तो उनके अधिकारी के वेतन का भुगतान न किया जाए। उन्होंने सभी विभागों से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़े में जुटने को कहा। गुरुवार को विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं बाढ़ की स्थिति की समीक्षा बैठक की गई। डीएम डॉ. वीके सिंह ने पौधा भेंटकर मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने मेरठ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण, बाढ़ के बाद मौसम साफ होने पर फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा वितरण और बीमार लोगों के इलाज की उचित व्यवस...