देहरादून, अगस्त 11 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के दिन ही पार्टी के चार जिला पंचायत अध्यक्ष और 11 ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत को भाजपा ने विकास की जीत करार दिया। सोमवार को नतीजे सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि जीत की इस शुरूआत ने एक बार फिर से सीएम पुष्कर सिंह धामी की विकास नीति पर मुहर लगा दी है। पंचायत चुनाव के नतीजों ने विकास के ट्रिपल इंजन पर मुहर लगाने का काम किया है। इन नतीजों से गांवों के विकास को एक नई रफ्तार मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले से ही साफ था कि प्रदेश की ग्रामीण जनता ने क्षेत्रीय विकास के लिए ही अपने मतों का इस्तेमाल किया है। मतदाताओं की यही भावना सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए निर्णायक बनी। कई जिला पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में भाजपा के सामन...