रिषिकेष, जून 29 -- पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस मुस्तैद दिख रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा कि अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। रविवार को छिद्दरवाला स्थित उत्तरांचल वैडिंग प्वाइंट में जिला कांग्रेस कमेटी और रायवाला ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक हुई। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी मजबूती के मैदान में उतरेगी। साथ ही संगठन के साथ लगातार कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को ही पंचायत चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी। पंचायत चुनाव में आरक्षण में गई गड़बडी को लेकर प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज़ है और इसलिए कई लोगों ने न्यायालय की शरण भी ली गई। इस चुनाव में लगातार देरी होना भाजपा के हा...