विकासनगर, जून 20 -- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने चकराता विधानसभा के कार्यकर्ताओं की विकासनगर में बैठक आयोजित की। इस दौरान चकराता विधानसभा के जिला पंचायत और कालसी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की सीटों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि चकराता विधायक सभा में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। बैठक में चकराता विधानसभा की सभी 11 जिला पंचायत सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लेकर भी चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा जमाने की रणनीति तैयार करें। कहा कि इस बार पंचायत चुनाव कांग्रेस के लिए बेहतर है। कहा कि चकराता और कालसी ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष भी कांग्रेस अपना बनाएगी। कहा कि हम न केवल जमीनी संगठन को मजबूत करेंगे बल्कि विधानसभा चुनाव की...