काशीपुर, जुलाई 18 -- काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिह्न दे दिए गए। ब्लॉक क्षेत्र में कुल 140 बूथों पर मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के दावेदारों जनसंपर्क शुरू कर दिया। प्रधान के 32 पदों पर, बीडीसी के 31 पदों पर और सदस्य के 73 पदों पर मतदान होगा। काशीपुर विकास खंड में 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय में चुनाव चिह्न लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कार्यालय के बाहर चुनाव चिह्न बेचने वालों ने अपने-अपने स्टॉल लगा रखे थे। जहां पर चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद दावेदारों ने प्रचार सामग्री खरीदी और अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव चिह्न के साथ प्रचार शुरू कर दिया। रिटर्निंग ऑफिसर एके जॉन ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 140 बूथ ...