टिहरी, जुलाई 15 -- प्रतापनगर के विधायक व जनपद में कांग्रेस के पंचायत चुनाव के प्रभारी विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्यकाल विगत 8 माह पूर्व ही समाप्त हो गया था। किंतु सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव नहीं करा सका। कांग्रेस पार्टी पहले ही दिन से कहती रही कि संविधान और एक्ट में व्यवस्था है, कि कार्यकाल खत्म होने से पहले निर्वाचन करा लिया जाय। अब हो रहे पंचायत चुनावों में संविधान व नियम-कानूनों को ताक पर रखकर चुनाव प्रक्रिया की जा रही है। विधायक नेगी मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव का गलत समय चुना है। आपदा, कांवड़ यात्रा व चारधाम यात्रा के काल में चुनाव करने की याद आ रही है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। अ...