बलिया, अगस्त 1 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी। हम अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे। जमीनी और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाया जाएगा। बिहार में भी हम चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं। यदि हमें एनडीए में शामिल नहीं किया जाता है तो हम वहां की सभी 243 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को रसड़ा के मीरनगंज गांव स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि गांव-गांव जाकर पार्टी तथा केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और जन-हितकारी कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। सरकार क...