विकासनगर, जुलाई 26 -- चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक कार तेजी से भाग गई। कुछ दूरी पर वह एक लोडर से टकरा गई। कार का पीछा कर रहे पुलिस कर्मियों ने जब कार को चेक किया तो उसने सीट के नीचे एक गुप्त केबिन मिला। गुप्त केबिन से पुलिस ने छह पेटी शराब बरामद की। कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कार में बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि शराब सहसपुर में होने वाले पंचायत चुनाव में खपाई जानी थी। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। इसलिए चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। बताया कि शनिवार को पुलिस शिमला बाईपास रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मारजी से एक कार तेजी से निकली। जिस पर एसआई प्रमोद काला और बैरियर ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों ने कार ...