चमोली, जुलाई 17 -- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के संबंध में गुरूवार को कर्णप्रयाग में बैठक आयोजित कर पार्टी संगठन द्वारा नियुक्त मंडल प्रभारियों से फीड बैक लिया। बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में पूरे मनोयोग से जुट जाएं। सरकार का उद्वेश्य है कि हमारी पंचायतें सशक्त हों। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि देश के विकास में पंचायतों का महत्वपूर्ण रोल है। अगर पंचायतें सशक्त होंगी तो गांवों में विकास गति से होता है। हर नागरिक तक सरकार की योजनाएं आसानी से पहुंच जाती है। बैठक में जिलाध्यक्ष गजपाल वर्तवाल, विधायक अनिल नौटियाल,थराली विधायक भूपालराम टम्टा, राज्य मंत्री विजय कप्रवाण, रामचंद्र गौड़, हरकसिंह नेगी, माधव सेमवाल, राजेंद्र ह...