हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी डंगा बजाएगी और उसके बाद 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय यहां ग्राम असौड़ा में एक शोक सभा में भाग लेने से पहले पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अग्निनीवीरों को स्थाई नौकरी दें, इसके साथ ही उन्हें सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन भी दी जाए। सरकार पांच साल का रोजगार देकर देश के अग्निनवीरों का अपमान कर रही है। बेंगलुरु की जीत के जश्न में मची भगदड़ में हुई मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर पर यह घटना दुखद है और हम सब उन परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करते हैं। यूपी सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समय जो काम क...