पिथौरागढ़, जुलाई 27 -- पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शांतिपूर्वक मतदान प्रकिया संपन्न कराने को पुलिस विभाग तैयार है। रविवार को नगर के पुलिस लाइन में एसपी रेखा यादव ने पुलिस बल, होमगार्ड्स व पीआरडी जवानों को ब्रीफ करते हुए उन्हें उनके मतदान स्थलों के लिए रवाना किया। इस दौरान एसपी ने कर्मचारियों से मतदान केंद्र पहुंचने के बाद अच्छी तरह से रैकी करने, मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर संबंधित सैक्टर पुलिस अधिकारी या सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कन्ट्रोल रुम को तुरंत सूचना देने को कहा। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में कोई भी कोताही न बरते को कहा है। कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। यहां सीओ गोविंद बल्लभ जोशी, सीओ कु...