विकासनगर, जून 22 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को सेलाकुई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव में अपनी पूरी पॉवर दिखाएगी। उन्होंने चुनाव के समय को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समय उत्तराखंड में चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पहला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है जो मानसून के बीच में हो रहा है। पहाड़ों पर चुनाव का यह अनुकूल समय नहीं है, फिर भी जब सरकार ने चुनाव करने की ठानी है तो कांग्रेस पार्टी जमकर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस अधिक से अधिक सीट जीतकर छोटी सरकार में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। कहा कि भाजपा का विकास शहरों तक ही सीमित रह गया है। गांवों की दशा में कोई सुधार नही...