रुद्रपुर, जून 30 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनाव में इस बार पूरे प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। सोमवार को विधायक कार्यालय में आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में बेहड़ ने कहा कि जनता भाजपा के झूठे और खोखले वादों से तंग आ चुकी है, इसलिए हर तरफ कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता दिखा रहा है। दावा किया कि किच्छा विधानसभा समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस के अधिक से अधिक उम्मीदवार चुनाव जीतकर आयेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक ने जनता की समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। सिरौलीकलां वार्ड 19 से फिरदौस सलमानी आदि ने सड़क निर्माण, ग्राम धौराडाम से पपिंदर सिंह आदि ने ग्राम धौराडाम नजीमाबाद में 100 मीटर सड़क निर्माण, वा...