गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- अमेठी। पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच जिले में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव सामने आया है। जिले में अब तक जहां करीब साढ़े 15 लाख मतदाता पंजीकृत थे, वहीं नवीन पुनरीक्षण के बाद यह संख्या बढ़कर 16 लाख हो गई है। इस दौरान मतदाता सूची में लगभग 50 हजार नए वोटर जोड़े गए हैं। ब्लॉकवार स्थिति पर नजर डालें तो जगदीशपुर ब्लॉक में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां करीब 8000 नए मतदाता जुड़े हैं। वहीं बहादुरपुर ब्लॉक में मतदाता सूची में कमी दर्ज की गई है। जहां 1100 मतदाताओं के नाम घटे हैं। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया है। नए पंजीकरण, स्थानांतरण, मृत्यु और नाम विलोपन की प्रक्रिया के बाद यह बदलाव सामने आया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले की अनंति...