इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसमें थोड़ा फेरबदल किया गया है। अब अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा, पहले यह प्रकाशन 5 दिसंबर को होना था। आयोग ने इस कार्यक्रम में परिवर्तन किया है। अब ड्राफ्ट नामावलियों के कंप्यूटरीकरण पांडुलिपि तैयार करने का काम 10 दिसंबर तक चलेगा और 11 दिसंबर से 22 दिसंबर तक मतदान केंद्र, मतदेय स्थलों के नामांकन, मतदाता नामांकन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मैपिंग का काम किया जाएगा। आयोग की ओर से जो नया कार्यक्रम घोषित किया गया उसके अनुसार अब पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 फरवरी को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...