एटा, दिसम्बर 27 -- एसडीएम भावना विमल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाए जाने के साथ-साथ विवरण संशोधित करने के लिए तहसील मुख्यालय पर दो काउंटर जलेसर, अवागढ़ ब्लॉक के लिए खोले गए हैं, जिसमें जलेसर ब्लॉक के लिए अमित कुमार एवं किशोरी लाल संग्रह अमीन। अवागढ़ के लिए संजय कुमार शर्मा एवं चंद्रकांत को नियुक्त किया गया है। काउंटर पर प्रातः 10 से 5:30 बजे तक इनको फॉर्म नंबर दो मतदाता सूची में नाम शामिल करने, फॉर्म नंबर तीन विवरण संशोधित करने के लिए, फॉर्म नंबर 4 मतदाता सूची से हटाने के लिए भरकर जमा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...