कोटद्वार, जून 29 -- राजकीय शिक्षक संघ की शाखा दुगड्डा से जुड़े शिक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण कोटद्वार के बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में करवाने की मांग की है। कहा कि बरसात के मौसम में कार्मिकों को पौड़ी में प्रशिक्षण के लिए जाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबध में रविवार को शिक्षकों की बैठक में शाखा अध्यक्ष दीपक नेगी ने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जुलाई महीने में होने हैं। इसके लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को पौड़ी स्थित प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण के लिए जाना पड़ रहा है। वर्तमान में गुमखाल-सतपुली के मध्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है और बारिश भी लगातार हो रही है। ऐसे में सड़क बाधित हो रही है। इस तरह के मौसम में शिक्षकों और कर्मचारियों को पौड़ी पहुंचन...