उत्तरकाशी, जुलाई 22 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को अपनी पूरा ताकत झोंक डाली। उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत यमुना घाटी क्षेत्र की तीन ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को मतदान होना है, जिसके लिए आज प्रचार बंद हो गया है। जबकि जिले की गंगा घाटी क्षेत्र के शेष तीन ब्लाकों में 28 जुलाई को मतदान होना है। यहां बड़कोट तहसील के अंतर्गत 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए आज मंगलवार को चुनाव प्रचार बंद हो गया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा गांव के वार्ड सदस्य पद हेतु सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के अंतिम दिन जहां किसी प्रत्याशियोँ ने घर घर ज...