देहरादून, अगस्त 19 -- मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के हंगामे और तोड़फोड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कडी प्रतिक्रिया दी। मंगलवार दोपहर विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष विधानसभा, लोकसभा, निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में मिली हार की खीज सदन के कामकाज पर उतार रहा है। पहले दिन की कार्यवाई में जिस तरह से विपक्ष के विधायकों ने व्यवधान डाला वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने कहा कि गैरसैंण हम सबकी भावनाओं का केंद्र है। इसलिए सरकार ने मानसून के दौरान भी यहां सत्र आहूत करने का निर्णय लिया। तमाम विधायक और अधिकारी, सड़क मार्ग बंद होने की परेशानी उठाते हुए भी यहां पहुंचे हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि हर मुद्दे पर बहस हो, लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की आड़ में खुद ही सदन के अंदर व्यवस...