देहरादून, जून 23 -- देहरादून। पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट के स्टे के तत्काल बाद ही राजकीय शिक्षक संघ ने पांच जुलाई से प्रस्तावित चाक डाउन हड़ताल का ऐलान कर दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने सोमवार को गढ़वाल और कुमायूं के मंडलीय अध्यक्ष व मंत्री को इसके निर्देश जारी किए। चौहान ने कहा कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने की वजह से पूर्व में चॉक डाउन हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने अब पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर स्टे कर दिया है। इसलिए आंदोलन को शुरू करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन प्रमोशन जल्द करने और तबादला सत्र को बहाल रखने की दो प्रमुख मांगों को लेकर है। शासन और विभाग की उदासीनता के कारण शिक्षकों के प्रमोशन पिछले कई साल से लटके हुए हैं। विभागीय स्तर पर वरिष्ठता के मामलों को विवादित बनाया गया...