लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगरीय क्षेत्र की सीमा विस्तार के कारण पंचायत चुनाव आगे टालने की तैयारी है। नगर विकास विभाग की ओर से 97 नए नगरीय निकायों के गठन व 107 नगरीय निकायों का सीमा विस्तार किए जाने को लेकर पंचायतीराज विभाग को पत्र लिखा गया था। जिस पर बीते 22 जुलाई को ही पंचायतीराज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इस पर मार्गदर्शन मांगा था। जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। पत्र में लिखा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य कर रहा है, ऐसे में वह बताएं कि वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी रखी जाए या फिर इसे आगे टाल दिया जाए। फिलहाल, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। अभी आयोग ने अभी तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य रोका नहीं है, बल्कि सभी जिलों...