पिथौरागढ़, जून 23 -- पिथौरागढ़। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने सरकार पर पंचायत चुनाव को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। सोमवार को यूकेडी के शीर्ष नेता काशी सिह ऐरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ऐरी ने कहा कि प्रदेश की जनता लंबे समय से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का इंतजार कर रही थी, लेकिन चुनाव करवाने के लिए सरकार ढुलमुल रवैय्या अपनाते आ रही है। सप्ताह पूर्व आरक्षण निर्धारण से एक उम्मीद जगी कि चुनाव होंगे, लेकिन अब हाइकोर्ट से चुनाव प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया है, जो सही भी है। प्रदर्शन करने वालों में रवीन्द्र पाल, चन्द्रशेखर पुनेड़ा, राम सिंह, चन्द्र प्रकाश कोहली, मदन मोहन पोखरिया, गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...