बागपत, जून 17 -- अगले साल यानि 2026 में पंचायत चुनाव का बिगुल बजेगा। ऐसे में अब गांवों की शिकायतों ने शहर की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। बीडीओ से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के पास गांवों के विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायतें धुआंधार हो रही हैं। पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशी मौजूदा ग्राम प्रधान पर तमाम आरोप लगा रहे हैं। विकास भवन में रोजाना इस तरह की 10 से 15 शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंच रही है। पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। भले ही पंचायत चुनाव में अभी छह माह से अधिक का समय है, लेकिन गांवों में विकास कार्यों को लेकर आरोप प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं। शिकायतें अफसरों के पटल पर आने लगी हैं। जिला पंचायतराज विभाग में सर्वाधिक शिकायतें आ रही हैं। जनपद में 244 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। अधिकारियों...