महाराजगंज, जून 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने में अभी एक वर्ष बचे हैं लेकिन अभी से ही गांवों मे सोशल मीडिया में जंग छिड़ गयी है। संभावित उम्मीदवार फेसबुक, ह्वाट्सअप ग्रुप में अपने फोटो समेत शुभकामनाएं और बधाई देने में जुट गए हैं। अगले माह से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य भी शुरू हो सकता है। इसके साथ ही आरक्षण की प्रक्रिया भी शुरू होगी। ऐसे में जो चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अभी से जन सम्पर्क तेज कर दिए हैं। पिछला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल 2021 में हुआ था। जिसका पांच वर्ष का कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होगा। लेकिन इसके पहले ही प्रधानों का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार समाप्त हो जाएगा। लोगों को 2026 में होने वाले प्रधानी चुनाव को लेकर बेसब्री से इंतजारी है। सोशल मीडिया में पुराने प्रधान जहां अपने किए गए विकास के दा...