रामपुर, जून 14 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अलावा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समन्वयक अधिकारी तथा सहायक समन्वयक अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए सभी एसडीएम को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। बीडीओ को ब्लाक के समन्वयक व एडीओ पंचायत को सहायक समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीएलओ की तैनाती तुरंत की जाए। जिससे मत...